नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- किआ मोटर्स भारत में अपनी मौजूदगी को और मजबूत करने की कोशिश में है। इसी कोशिश के तहत कंपनी ने कुछ समय पहले अपनी सब-4 मीटर एसयूवी किआ साइरोस (Kia Syros) लॉन्च की थी। हालांकि, शानदार डिजाइन, दमदार फीचर्स और प्रीमियम इंटीरियर के बावजूद साइरोस को अभी तक उम्मीद के मुताबिक सफलता नहीं मिली। बता दें कि सितंबर, 2025 में इसकी बिक्री 500 यूनिट से भी कम रही। अब कंपनी इसकी किस्मत बदलने के लिए इसका इलेक्ट्रिक वर्जन तैयार कर रही है जिसे हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।चार्जिंग स्टेशन पर स्पॉट बता दें कि कंपनी पहले ही देश की पहली मेनस्ट्रीम इलेक्ट्रिक 7-सीटर कैरेंस क्लैविस EV पर काम कर रही है। अब उसी लाइन पर किआ साइरोस का EV वर्जन तैयार किया जा रहा है। लेटेस्ट स्पाई तस्वीरों में इस गाड़ी को चार्जिंग स्टेशन पर देखा गया है ज...