लखीमपुरखीरी, सितम्बर 14 -- डीसीएम श्रीराम फाउंडेशन की ओर से संचालित डीसीएम श्रीराम स्किल एकेडमी अजबापुर में इलेक्ट्रिकल व सोलर तकनीक के प्रशिक्षण के चौथे बैच की शुरुआत एचआर हेड केएन राय और सीएसआर लीड नवीन सिंह ने कराई। प्रशिक्षणार्थियों को ड्रेस वितरित किया। दो माह का इलेक्ट्रिकल एंड सोलर का प्रशिक्षण निशुल्क दिया जाता है। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद युवाओं को रोजगार से जोड़ा जाता है। इससे न केवल उनकी तकनीकी दक्षता में वृद्धि होती है, बल्कि वह उद्योगों में बेहतर रोजगार के योग्य भी बनते हैं। कार्यक्रम में सेंटर हेड सत्यवीर सिंह, ट्रेनर कीर्ति वर्मा, पवन आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...