रुद्रपुर, अक्टूबर 10 -- खटीमा। इलेक्ट्रिकल की दुकान के गोदाम से बिजली तार के बंडल चोरी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। संजय मार्केट निवासी जानकी प्रसाद ओली ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि नगर के मैन चौराहे संजय मार्केट में उसकी ओली इलेक्ट्रिकल नाम से दुकान है। आठ अक्तूबर को उसके द्वारा गोदाम का सीसीटीवी फुटेज चेक किया गया। जिसमें एक संदिग्ध व्यक्ति गोदाम में आता और जाता दिखाई दिया। गोदाम में रखे सामान को चेक करने पर उसमें बिजली के तार के कई बंडल कम मिले। सीसीटीवी में दिखने वाले संदिग्ध को देखकर आसपास के लोगों ने बताया कि उक्त व्यक्ति वार्ड नंबर 10 गोटिया इस्लाम नगर निवासी दुर्वेश अंसारी है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 303(2), 317(2), 3(5) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज...