कानपुर, जुलाई 11 -- कानपुर, संवाददाता। चमनगंज पुलिस ने इलेक्ट्रानिक प्रेस क्लब अध्यक्ष समेत तीन के खिलाफ पांच लाख रुपये हड़पने का मुकदमा दर्ज किया। आरोप है कि फ्लैट दिलाने के नाम पर आरोपित ने पत्नी व साथी के साथ मिलकर पीड़ित के पांच लाख रुपये हड़पे। जब उन्होंने रकम वापस मांगी तो आरोपित धमकाने लगे। अनवरगंज के दलेलपुरवा निवासी मो. वसीम के अनुसार उन्हें फ्लैट खरीदना था। उनकी मुलाकात कुली बाजार के रहने वाले हाफिज मो. राशिद से हुई। जिन्होंने उनकी मुलाकात इलेक्ट्रानिक प्रेस क्लब अध्यक्ष कानपुर के फिरोज उर्फ रानू से करवाई। फिरोज में बताया कि उनकी पहचान प्रापर्टी का काम करने वाले कई लोगों से है। लेकिन उन्हें उनकी पत्नी कहकशां के जरिए डील करनी होगी। चमनगंज स्थित एक फ्लैट का 17 लाख रुपये में सौदा हुआ। उन्होंने अगस्त 2023 में पांच लाख रुपये चेक के म...