कुशीनगर, अक्टूबर 23 -- खड्डा, हिन्दुस्तान संवाद। खड्डा थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में दीपावली की रात अज्ञात कारणों से लगी आग से एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान व दो रिहायशी झोपड़ियां जलने दो बकरियों की जलकर मौत हो गई। इसकी सूचना पर पहुंचे खड्डा विधायक विवेकानन्द पाण्डेय ने आर्थिक मदद करते हुए तहसील प्रशासन से आग से हुई क्षति का आंकलन कर मुआवजा देने की मांग किया है। खड्डा क्षेत्र के ग्राम सिसवा गोपाल निवासी विधवा सिरजावती पत्नी रामविशुन के दो पुत्र हैं। दोनों पुत्र मां सिरजावती से अलग रहते हैं। दीपावली की रात दो बजे अज्ञात कारणों से सिरजावती की झोपड़ी में आग लग गई। इस दौरान सिरजावती की यकायक नींद से जगी, तो झोपड़ी में आग लगा देख चिल्लाते हुए झोपड़ी से बाहर की ओर भागी, लेकिन आग की लपटों से वह घिरकर मामूली झुलस गयी। वहीं आग लगा देख आसपास के लोग...