देवरिया, जून 1 -- देवरिया, निज संवाददाता। शहर के सीसी रोड में कान्वेंट स्कूल के बगल में स्थित इलेक्ट्रानिक दुकान के दुकानदार की शुक्रवार की शाम एक युवक ने बेरहमी से पिटाई कर दी। साथ ही दुकान में भी तोड़फोड़ कर दिया। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। हालांकि देर शाम तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हो सकी थी। शहर के राघव नगर निवासी गंगा सागर मिश्र के बेटे सूर्य प्रकाश मिश्र सीसी रोड में इलेक्ट्रानिक की दुकान चलाते हैं। शुक्रवार की शाम सूर्य प्रकाश अपनी दुकान पर बैठे थे। इस बीच एक युवक आया और सूर्य प्रकाश पर हमला बोल दिया। जिससे सूर्य प्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गए। साथ ही आरोपी ने दुकान में भी तोड़फोड़ कर दी। सूर्य प्रकाश के शोर करने पर आसपास के लोग भी पहुंच गए और आरोपी को पकड़ लिया। सूर्य प्रकाश हृदय रोग से ...