बलिया, दिसम्बर 14 -- सिकन्दरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। कस्बा के जल्पा मंदिर के पास स्थित एक इलेक्ट्रानिक समानों की दुकान में शनिवार की रात आग लग गयी। आसपास के लोगों ने वैकल्पिक संसाधनों से आग पर काबू पाया। हालांकि इस घटना में हजारों रुपये मूल्य के कीमती सामान जलकर नष्ट हो गये। आशंका व्यक्त की जा रही है कि यह घटना शार्ट-सर्किट से हुई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। कस्बा के महावीर स्थान (डोमनपुरा) निवासी मनोज तुरहा की जल्पा मंदिर के पास इलेक्ट्रानिक सामान बेंचने और मरम्मत करने की दुकान है। रोज की तरह शनिवार की देर शाम दुकान बंद कर वह घर चले गये। इसी बीच रात में आसपास के लोगों की नजर दुकान से निकल रहे धूआं पर पड़ी तो भीड़ जुट गयी। इसकी सूचना मिलते ही दुकानदार और कस्बा चौकी इंचार्ज अश्वनी मिश्र पहुंच गये। किसी प्रकार शटर खोल...