बलिया, दिसम्बर 16 -- बलिया। शहर के ओक्डेनगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के एक इलेक्ट्रानिक मार्केट की गली में एक दुकानदार के कुछ लोगों ने एक दुकान में तोड़फोड़ किया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गये, जबकि मौके पर काफी देर तक हलचल मची रही। खबर पाकर पहुंची पुलिस मामले की जांच-पड़ताल करने में जुटी हुई है। इलेक्ट्रानिक मार्केट के पीछे की गली में दुकान चलाने वाले शेखू और पिंटू सिंह के बीच रविवार को विवाद हो गया। कहासुनी के बीच उनके बीच मारपीट हो गयी। इसके बाद दोनों पक्ष पुलिस के पास पहुंचा जहां पर दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया। हालांकि पुलिस ने दोनों दुकानदारों को शांति भंग की आशंका में चालान कर दिया। नगर कोतवाल क्षितिज त्रिपाठी ने बताया कि दो दिनों बाद मंगलवार को शेखू ने दुकान खोला तो पिंटू तथा उसके पक्ष के कुछ लोग पहुंचे और दुकान...