मिर्जापुर, जनवरी 2 -- मिर्जापुर, संवाददाता जिगना थाना क्षेत्र के नगंवासी गाँव में बीती रात बिजली के शार्ट सर्किट से इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में आगलगी की घटना में छह लाख का सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच में बिजली के शार्ट सर्किट से दुकान में आग लगने की बात कही। गाँव निवासी मोहित शुक्ला पुत्र प्रेम शंकर शुक्ला ने गांव में ही इलेक्ट्रॉनिक सामानों की दुकान खोल रखा है। दुकानदार ने बताया कि भोर में दुकान के बगल से गुजर रहे लोगों ने धुंआ उठने की सूचना दिया तो उसके होश उड़ गए। भागकर दुकान का शटर उठाने पर सब कुछ जलकर राख के मलवे में तब्दील दिखाई पड़ा। दस अदद इनवर्टर, केबिल, कापर, हीटर, इंडक्शन, फैन व प्लबंर मैटेरियल जलकर राख हो गया था। आगलगी की खबर सुनते ही दुकान पर भीड़ लग गई। थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि पीआरवी व पुलिस...