गाज़ियाबाद, अप्रैल 8 -- लोनी। ट्रॉनिका सिटी औद्योगिक क्षेत्र स्थित बिजली के उपकरण बनाने वाली फैक्टरी में मंगलवार सुबह चार बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इससे ग्राउंड फ्लोर पर वर्किंग हाल में रखी मशीन और गैलरी में खड़ी कार जल गई। वहीं, मौके पर अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने दो गाड़ियों से पानी डालकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फैक्टरी संचालक ने आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान होने की बात कही है। लोनी इंद्रापुरी ए ब्लॉक निवासी पुनीत चौधरी की ट्रॉनिका सिटी औद्योगिक क्षेत्र सेक्टर बी 2 में रुद्रा एंटरप्राइजेज कंपनी है। उन्होंने बताया कि तीन माह पूर्व फैक्टरी को किराए पर लिया था। फैक्टरी में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण में लगने वाले पार्ट्स बनाए जाने है। मशीनों को लगाने में समय लगने और फायर समेत अन्य विभागों से एनओसी लेने के चलते...