लखनऊ, नवम्बर 22 -- इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग नीति से उत्तर प्रदेश में इस क्षेत्र में तेजी से निवेश बढ़ा है। आंकड़े के मुताबिक इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात बढ़कर 44,744 करोड़ रुपये हो गया है। आईटी निर्यात भी 55,711 करोड़ से 82,055 करोड़ रुपये हो गया है। सेमीकंडक्टर पॉलिसी-2024 लागू होने के बाद इस क्षेत्र में बड़े निवेश की नई संभावनाएं खुल रही हैं। इससे 1.48 लाख से अधिक रोजगार सृजित होंगे। मुख्यमंत्री के निर्देश पर बेहतर कारोबारी माहौल, सरल प्रक्रियाएं, विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर और उत्कृष्ट लॉजिस्टिक्स नेटवर्क ने राज्य में सेमीकंडक्टर कंपोनेंट्स, हाई-वैल्यू इलेक्ट्रॉनिक्स, आईटी सेवाओं और डाटा आधारित उद्योगों की स्थापना तेजी से हो रही है। इसमें बड़े पैमाने पर युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। उत्तर प्रदेश में वैश्विक कंपनि...