चाईबासा, नवम्बर 4 -- चाईबासा। तांतनगर-मंझारी थाना क्षेत्र में अवैध बालू खनन व परिवहन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को ग़श्ती के दौरान अवैध बालू ढुलाई करते 2 ट्रैक्टर को इलीगाड़ा गांव के समीप से ओपी प्रभारी पीयूष नाग ने पकड़ कर जब्त कर लिया है। दोनों ट्रैक्टरों को तांतनगर ओपी में रखा गया है। अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है। हालांकि ट्रैक्टर चालक पुलिस को देखकर भागने में सफल रहे। ट्रैक्टर चालक और मालिकों की छानबीन की जा रही है। ट्रैक्टर मालिकों और चालकों का गिरोह अहले सुबह 4 बजे से ही तांतनगर प्रखंड के इलीगाड़ा, तांतनगर संगम, चिटीमिटी, मंझारी के दिनासाई समेत अन्य विभिन्न नदी घाटों से प्रत्येक दिन लगभग 80 से ज्यादा ट्रैक्टरों से बालू का उठाव किया जाता है। जिस पर खनन विभाग एवं पुलिस प्रशासन रोक लगा पाने में अक्षम साबित हो रहा है। लोगों का...