चंदौली, नवम्बर 11 -- इलिया, हिन्दुस्तान संवाद। बिहार में विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के दौरान मंगलवार को उत्तर प्रदेश-बिहार सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही। इस दौरान इलिया थाना क्षेत्र के मालदह पुल के पास सुबह से ही पुलिस बल की तैनाती कर दी गई थी। वही दोनों राज्यों की सीमा पर चुनाव को देखते हुए एहतियातन दिनभर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद रही। इससे सीमा क्षेत्र में सन्नाटा पसरा रहा और स्थानीय लोग आवाजाही में परेशानी झेलते नजर आए। पुलिस प्रशासन की ओर से किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पूरे दिन सघन निगरानी रखी गई। सीमा पार आने-जाने वाले लोगों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रही। मालदह पुल पर जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाकर जांच अभियान चलाया गया। थानाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान को देखते ...