चंदौली, सितम्बर 23 -- इलिया। थाना परिसर में सोमवार सुबह 11 बजे पशु तस्करी और आबकारी अधिनियम के तहत जब्त किये गये वाहनों की नीलामी हुई। इसमें चार बाइक और छह पिकअप वाहन शामिल रहा। नीलामी में कुल 18 लोगों ने भाग लेकर क्रमवार बोली लगाई। प्रतिस्पर्धी माहौल में अंतिम बोली तक पहुंचने के बाद लगभग 20 लाख रुपये की राशि तय हुई। नायब तहसीलदार आरिफ तथा थानाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह की देखरेख में पूरी कार्यवाही पारदर्शी तरीके से पूरी की गई। अधिकारियों ने बताया कि उच्चतम बोली लगाने वालों को वाहन सुपुर्द किए जाएंगे और राजस्व राशि सरकारी खाते में जमा की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...