अमरोहा, जून 17 -- अदबी संस्था बज्म-ए-तनवीर के संयोजन में सोमवार रात मोहल्ला सराय कोहना में असलूब हुसैन जैदी के आवास पर जलसे का आयोजन किया गया। वरिष्ठ शायर मंसूर उस्मानी द्वारा इलियास अमरोहवी की गजलों पर आधारित किताब मैं और मेरी तन्हाई का विमोचन किया गया। अतिथियों ने इलियास अमरोहवी की कला की सराहना की। मुख्य अतिथि मंसूर उस्मानी ने कहा कि कथा लेखन आसान लगता है लेकिन वास्तव में यह साहित्य की एक बहुत ही नाजुक और कड़ी विधा है। इलियास अंसारी इसमें पूरी तरह सफल रहे हैं। महबूब हुसैन जैदी ने इलियास अंसारी को मौजूदा दौर का बेहतरीन और सक्रिय कथाकार बताया। डा. मिस्बाह अहमद सिद्दीकी ने कहा कि इलियास अंसारी कथा साहित्य के क्षेत्र में नए लगते हैं, लेकिन उनकी कहानियों और किस्सों को पढ़कर ये अहसास ही नहीं होता कि वह नए लेखक हैं। इस दौरान डा. महताब अमरोहवी...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.