संवाददाता, मई 17 -- यूपी के इलाहाबाद हाईकोर्ट के एक युवा अधिवक्ता ने अपने डॉक्टर भाई को वीडियो कॉल किया और उसके बाद लाइव रहते हुए फांसी लगाकर जान दे दी। उसके इस हरकत से भाई के होश उड़ गए। पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। पुलिस अधिवक्ता का मोबाइल कब्जे में लेकर जांच कर रही है। आत्महत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है। जौनपुर के रहने वाले 30 वर्षीय मिथिलेश राज गौतम इलाहाबाद हाईकोर्ट में वकालत करते थे। शिवकुटी में उनकी बहन का मकान है। उसी मकान में वह रहते थे। बहन परिवार के साथ बाहर रहती हैं। पुलिस ने बताया कि शनिवार शाम को करीब चार बजे मिथिलेश हाईकोर्ट से अपने कमरे पर लौटे थे। अपने डॉक्टर भाई शरद कुमार को वीडियो कॉल किया। आयुर्वेदाचार्य डॉक्टर शरद से बातचीत के दौरान अधिवक्ता ने कहा कि वह फांसी लगाकर जान दे देगा। इससे प...