प्रयागराज, मई 6 -- इलाहाबाद संग्रहालय में एक महीने की ग्रीष्मकालीन कार्यशाला का आयोजन पंद्रह मई से होगा। शास्त्रीय गायन व वादन की कार्यशाला में भाग लेने के लिए दस से 18 वर्ष की उम्र होनी चाहिए। हेरिटेज वॉक और संग्रहालय में स्थापित 16 वीथिकाओं का भ्रमण करने के लिए 18 वर्ष तक की आयु के युवा हिस्सा ले सकते हैं। चित्रकला में छह से 18 वर्ष की आयु निर्धारित की गई है। कार्यशाला में शामिल होने के लिए 500 रुपये शुल्क देना होगा। आवेदन पत्र दस मई तक टिकट काउंटर पर मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...