प्रयागराज, मार्च 13 -- प्रयागराज, संवाददाता। इलाहाबाद संग्रहालय में अंतरराष्ट्रीय महिला सप्ताह के अंतर्गत शुक्रवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। संग्रहालय के निदेशक राजेश प्रसाद ने महिला चित्रकारों व कलाकारों को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में डॉ. मीनाक्षी तिवारी, कशिश वर्मा, प्रतीक्षा सिंह, शगुन साहू, नीता साहू व प्रियांशी रहीं। संचालन डॉ. सुशील कुमार का रहा। इस मौके पर डॉ. राजेश मिश्र, डॉ. संजू मिश्रा, श्वेता सिंह आदि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...