प्रयागराज, मई 2 -- इलाहाबाद संग्रहालय की कला वीथिकाओं को देखने के लिए आने वाले दर्शकों के पास अगर टिकट के लिए कैश नहीं है तो उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है। संग्रहालय प्रशासन ने क्यूआर कोड की सुविधा शुरू की है। इसके लिए एसबीआई की त्रिवेणी शाखा से करार किया है। अप्रैल के अंतिम सप्ताह में काउंटर पर सुविधा उपलब्ध कराई गई है। संग्रहालय के पीआरओ डॉ. राजेश मिश्र ने बताया कि गर्मी की छुट्टियों में सर्वाधिक दर्शक संग्रहालय भ्रमण करने के लिए आते हैं। इसलिए बैंक से सुविधा देने की मांग की गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...