प्रयागराज, दिसम्बर 2 -- इलाहाबाद संग्रहालय के प्रभारी निदेशक के रूप में कमिश्नर सौम्या अग्रवाल मंगलवार को पहली बार संग्रहालय का निरीक्षण करने पहुंचीं। उन्होंने संग्रहालय की जीर्णोद्धार के बाद तैयार सात साहित्यकारों के व्यक्तित्व व कृतित्व पर आधारित साहित्यिक गैलरी का जल्द ही लोकार्पण कराने का आश्वासन दिया। साथ ही अधिकारियों व कर्मचारियों को सोशल मीडिया पर संग्रहालय की विकास योजनाओं, जारी कार्यों और उसकी अपनी विशिष्टता से संबंधित जानकारियों के प्रचार-प्रसार का निर्देश भी दिया। संग्रहालय आगमन पर कमिश्नर ने संग्रहालय के केंद्रीय कक्ष में लगे संग्रहों के परिचय पैनल को देखा। उन्होंने पैनल से संबंधित जानकारियां हासिल की। उसके बाद मूर्ति शिल्प, आजाद, आधुनिक चित्रकला व पुरातात्विक गैलरी में प्रदर्शित धरोहरों को देखा। फिर संग्रहालय के अधिकारियों क...