प्रयागराज, सितम्बर 6 -- प्रयागराज। नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) 2025 की ताजा सूची ने प्रयागराज को एक बार फिर निराश किया है। शिक्षा मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी रैंकिंग में इलाहाबाद विश्वविद्यालय लगातार सातवीं बार टॉप-200 की सूची से बाहर हो गया। वहीं मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी) को देश के शीर्ष 200 संस्थानों की सूची में स्थान तो मिला, लेकिन उसे सीधी रैंक नहीं दी गई, बल्कि 151-200 के रैंक बैंड में रखा गया है। तकनीकी श्रेणी में एमएनएनआईटी को देशभर में 62वां स्थान हासिल हुआ है, जबकि इस बार ट्रिपलआईटी का नाम टॉप-100 तकनीकी संस्थानों में भी नहीं है। पूरब का ऑक्सफोर्ड कहलाने वाला इलाहाबाद विश्वविद्यालय अपनी साख सुधारने के प्रयासों और हाल की शिक्षक भर्ती के बावजूद एक बार फिर एनआईआरएफ की टॉप-20...