प्रयागराज, दिसम्बर 9 -- इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने स्नातक शिक्षा को सिर्फ किताबों तक सीमित न रखते हुए उसे वास्तविक जीवन के कौशल से जोड़ने की बड़ी पहल की है। जनवरी से बीए, बीएससी और बीकॉम के छात्र दूसरे सेमेस्टर से कौशल विकास पाठ्यक्रम भी पढ़ेंगे। विश्वविद्यालय ने विज्ञान, कला और वाणिज्य के छात्रों को ध्यान में रखते हुए विविध क्षेत्रों से जुड़े 193 पाठ्यक्रम तैयार किए हैं। 500 से 2000 रुपये तक शुल्क रखा गया है। योग, जलवायु विज्ञान, ओशन साइंस, बायोइंफार्मेटिक्स, जीवन की संरचना, सोलर एनर्जी हार्वेस्टिंग जैसे 21 आधुनिक कोर्स नि:शुल्क हैं। इसके लिए पंजीकरण 16 जनवरी से शुरू होगा और कक्षाएं 24 जनवरी से आरंभ हो जाएंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...