प्रयागराज, सितम्बर 24 -- इलाहाबाद विश्वविद्यालय (AU) में 2025-26 के लिए पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया गुरुवार से शुरू होने जा रही है। उम्मीदवार 22 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इस वर्ष, कुल 873 सीटों पर पीएचडी प्रवेश होगा, जिसमें से 534 सीटें इलाहाबाद विश्वविद्यालय के लिए और बाकी 339 सीटें यूनिवर्सिटी से जुड़े महाविद्यालयों के लिए हैं। बता दें कि यह प्रवेश प्रक्रिया कुल 43 विषयों के लिए आयोजित की जा रही है। एप्लीकेशन फीस की बात करें तो, सामान्य, ओबीसी, और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के साथ-साथ छूट प्राप्त उम्मीदवारों के लिए पंजीकरण शुल्क 600 रुपये है। वहीं, एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए यह शुल्क 300 रुपये निर्धारित किया गया है। प्रवेश के निदेशक प्रो. जेके पति के अनुसार, उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग मुख्य रूप से उनके यूजीसी-सीएसआईआर-नेट/एन...