प्रयागराज, नवम्बर 20 -- प्रयागराज, मुख्य संवाददाता। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा सौम्या के निलंबन के बाद गुरुवार को जमकर हंगामा हुआ। दिशा छात्र संगठन से जुड़े छात्रों का आरोप है कि फैज अहमद फैज के स्मृति दिवस पर कविता पाठ के लिए अनुमति लेने गए तीन सदस्यों (संजय, सौम्या और पूजा) को प्रॉक्टर ने अपने ऑफिस में बैठाकर गालियां और जान से मारने की धमकी दी। काफी देर तक मानसिक उत्पीड़न और चरित्र हनन किया तथा जातिसूचक गलियां भी दी। फर्जी आरोप लगाकर सौम्या और संजय को निलम्बित कर इविवि परिसर में प्रवेश प्रतिबंध का नोटिस थमा दिया गया। इससे आक्रोशित छात्रों ने निलंबन वापसी के लिए परिसर में मार्च निकाला और लाइब्रेरी गेट पर इकठ्ठे होकर उसे बंद कर दिया। वहीं छात्रा सौम्या का कहना है कि फर्जी आरोप लगाकर निलम्बित किया गया है। इसलिए जब ...