प्रयागराज, नवम्बर 25 -- इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने परास्नातक कक्षाओं के विभिन्न पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं का संशोधित कार्यक्रम जारी कर दिया है। गांधी थॉट एंड पीस स्टडीज के प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा 10 दिसंबर से शुरू होगी। विश्वविद्यालय की सूचना के अनुसार एमए अरबी और फारसी के प्रथम व तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 8 से 15 दिसंबर तक होंगी। एमए उर्दू के तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा 9 दिसंबर से शुरू होगी, जबकि प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 8 दिसंबर से होंगी। इसी तिथि से एमए अंग्रेजी प्रथम व तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं भी प्रारंभ होंगी। सेंटर ऑफ थिएटर एंड फिल्म के परास्नातक के दोनों सेमेस्टर्स की परीक्षाएं 15 दिसंबर से होंगी। वहीं डिजाइन एंड इनोवेशन इन रूरल टेक्नोलॉजी के प्रथम व तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 3 दिसंबर से शुरू होंगी।

हिंदी हिन्दु...