प्रयागराज, अक्टूबर 15 -- इलाहाबाद विश्वविद्यालय की एफसीआई बिल्डिंग में बैठकर पढ़ाई कर रहे दिशा छात्र संगठन से जुड़े छात्रों को भगाने पहुंचे सुरक्षाकर्मियों से छात्रों की नोकझोंक हो गई। झड़प के बाद आक्रोशित छात्रों ने नारेबाजी करते हुए यूनिवर्सिटी के मेन गेट तक मार्च किया। काफी देर तक चले हंगामे के बीच छात्रों को रोकने के लिए मेन गेट को बंद कर दिया गया। इसके बाद छात्रों ने प्राक्टोरियल बोर्ड के सदस्यों को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की। छात्रों का कहना है कि पढ़ाई के दौरान पहुंचे सुरक्षाकर्मी उन्हें बाहर निकालने लगे। विरोध करने पर सुरक्षाकर्मियों ने धमकाने और मारपीट की कोशिश की, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। चीफ प्रॉक्टर से बातचीत के दौरान छात्र-छात्राओं ने सुरक्षाकर्मियों पर खींचने और बल प्रयोग का आरोप लगाया। प्रतिनिधिमंडल में चंद्र प्रक...