प्रयागराज, सितम्बर 17 -- इलाहाबाद विश्वविद्यालय के एमबीए तृतीय सेमेस्टर के 13 छात्र-छात्राओं का चयन आईसीआईसीआई बैंक में नौ लाख रुपये सालाना पैकेज पर हुआ है। चयनित छात्र-छात्राओं में अर्शिका जायसवाल, उत्तरणी साहू, प्रतिक्षा यादव, संदीश सिंह, शिव पांडे, नंदिनी गुप्ता, मयंक चौधरी, शिप्रा वत्स, शुभांगीनी कुमारी, खुशी बरनवाल, प्रिया यादव, हृतिक जायसवाल और मान्या जैन शामिल हैं। प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी डॉ. एकता वर्मा के नेतृत्व में छात्रों ने तनाव प्रबंधन समेत कई व्यावहारिक सत्र में भाग लिया। वाणिज्य विभाग के अध्यक्ष प्रो. जीबीएस जोहरी, वाणिज्य संकाय के अधिष्ठाता प्रो. आरएस सिंह और प्रो. अरुण कुमार ने कहा कि यह उपलब्धि विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, हमारे संकाय के समर्पित प्रयासों और प्रशिक्षण का प्रतिफल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...