प्रयागराज, अक्टूबर 14 -- प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के नए कुलपति की तलाश के लिए गठित की जाने वाली सर्च कमेटी में दो पूर्व कुलपति भी शामिल होंगे। कमेटी के लिए इन दो नाम की संस्तुति इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कार्य परिषद ने की। हालांकि इविवि की ओर से इस बारे में अधिकृत तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है पर सूत्रों का कहना है कि बैठक में इनके नाम पर सहमति मिलने के बाद इविवि की ओर से इनके नाम शिक्षा मंत्रालय को भेजे जा रहे हैं। इनमें से एक हैं प्रो. राकेश भटनागर, जो बीएचयू के कुलपति रह चुके हैं जबकि दूसरी अन्नपूर्णा नौटियाल हैं, जो हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि की कुलपति रह चुकी हैं। इसबीच कैंपस में चर्चा है कि कुलपति बनने की दौड़ में इविवि के कुल 12 प्रोफेसर लगे हुए हैं, इनमें से तीन कार्य परिषद के सदस्य भी हैं।

हिंदी हिन्दुस...