प्रयागराज, नवम्बर 7 -- इलाहाबाद विश्वविद्यालय के आईक्यूएसी प्रकोष्ठ, आउटरीच गतिविधि प्रकोष्ठ और मानवविज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को कौशाम्बी के बारा ग्राम पंचायत में जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के शिक्षक, शोधार्थी और विद्यार्थियों के 45 सदस्यीय दल ने ग्रामीणों को पर्यावरण, स्वास्थ्य, स्वच्छता और नशामुक्ति के प्रति जागरूक किया। गांव के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में नीम का पौधरोपण किया गया। विभागाध्यक्ष प्रो. राहुल पटेल ने कहा कि मातृ-शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण, पर्यावरण संरक्षण, जल स्रोतों का संवर्धन और स्वच्छता इस पहल के मुख्य विषय हैं। डॉ. खिरोद चंद्र मोहराना, डॉ. शैलेन्द्र मिश्र और डॉ. संजय द्विवेदी ने क्रमशः ग्राम विकास, स्वास्थ्य और स्किल डेवलपमेंट पर जानकारी दी। डॉ. रूमा पुरकैट ने महिलाओं के स...