प्रयागराज, अप्रैल 28 -- प्रयागराज। ऑक्टा चुनाव में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी डॉ. अमित सिंह ने धांधली का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रो. एसपी सिंह को चुनाव जिताया गया है, प्रथम चरण की मतगणना पूर्ण होने पर मुझे 247 और डॉ. एसपी सिंह को 245 वोट मिले किन्तु बिना किसी आपत्ति के चुनाव अधिकारी ने पुनः मतगणना कराई। जिसमें मुझे 245 और डॉ. एसपी सिंह को 247 मत प्राप्त दिखाया गया। जिसमें मेरे 3 वोट अवैध बताये गए। किन्तु मेरी आपत्ति पर जब मुझे अवैध मत दिखाया गया तो 2 मत अवैध और एक वोट वैध पाया गया जिससे स्पष्ट है कि इस पूरी मतगणना में धांधली हुई। सोमवार को अमित पुनः मतगणना के लिए आवेदन करेंगे। यदि मतगणना नहीं होगी तो कोर्ट जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...