प्रयागराज, जुलाई 19 -- इलाहाबाद विश्वविद्यालय के लिए गर्व की बात है कि उसके चार विशिष्ट पुराछात्र वर्तमान में भारत के सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीश के रूप में कार्यरत हैं। न्यायमूर्ति विक्रम नाथ, न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया, न्यायमूर्ति पंकज मित्थल और न्यायमूर्ति मनोज मिश्र विश्वविद्यालय के वे छात्र रहे हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत और प्रतिभा से न्यायपालिका में सर्वोच्च मुकाम हासिल किया है। पीआरओ प्रो. जया कपूर ने बताया कि अब इन चारों मेधावी पुराछात्रों को यूनिवर्सिटी ऑफ इलाहाबाद एल्युमिनाई एसोसिएशन की ओर से 26 जुलाई को ईश्वर टोपा भवन सभागार में सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम सुबह नौ बजे शुरू होगा। कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई बैठक में समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। एसोसिएशन के सचिव प्रो. कुमार वीरेन्द्र न...