नई दिल्ली, मार्च 17 -- इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) के स्नातक (यूजी) का अंकपत्र अब बदले प्रारूप में मिलेगा। इसमें छात्र-छात्राओं की हर एक उपलब्धि दर्ज रहेगी। यह बदलाव विद्यार्थियों के लिए बहुत लाभदायक होगा, क्योंकि इससे उन्हें अपनी उपलब्धियों को आसानी से ट्रैक करने और अपने कॅरियर को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। अंकपत्र में क्यूआर कोड होगा। जिससे छात्र की प्रामाणिकता को आसानी से सत्यापित किया जा सकेगा। इसके अलावा मार्कशीट में अब पेपर नंबर की जगह प्रश्नपत्र का विवरण रहेगा। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के अंकपत्र के प्रारूप में बदलाव के चलते अभी तक शैक्षिक सत्र 2024-25 के स्नातक के कई पाठ्यक्रमों के छात्र-छात्राओं को मार्कशीट नहीं मिली है। नए प्रारूप में मार्कशीट में सात प्रकार की विशेषताएं होंगी, जो विद्यार्थी की जानकारी को विस्तार से प्रस्तुत कर...