प्रयागराज, जुलाई 27 -- इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) में स्नातक (यूजी) पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए 52,664 छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन पंजीकरण किया है। पिछले साल यह आंकड़ा करीब 47 हजार था। प्रवेश प्रक्रिया के लिए जल्द ही समन्वयकों की बैठक होगी। इसी सप्ताह दाखिले की प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है। प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. जेके पति ने बताया कि 26 जुलाई तक पंजीकरण लिए गए। रविवार की रात तक 59,389 ने पंजीकरण किया। इसमें से 52,664 ने शुल्क जमा कर अंतिम रूप से फॉर्म सब्मिट किया है। वहीं, बीए इन फैशन डिजाइन एवं टेक्नोलॉजी में प्रवेश के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 जुलाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...