प्रयागराज, जून 28 -- इलाहाबाद विश्वविद्यालय में कॉमन यूनिवर्सिटी इंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) के तहत स्नातक (यूजी) के 16 पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए पंजीकरण 30 जून से शुरू होगा। इविवि और उसके संघटक महाविद्यालयों के स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी https://alldunivcuet samarth.edu.in/ पर पंजीकरण करेंगे। पंजीकरण और काउंसिलिंग दो चरणों में होगी। पंजीकरण की अंतिम तिथि 15 जुलाई है। प्रवेश प्रकोष्ठ की ओर से जारी सूचना के अनुसार, पहले चरण में पंजीकरण और प्रोफाइल अपडेट 30 जून से 15 जुलाई के बीच होगा। सीयूईटी-यूजी 2025 का प्रवेशपत्र, कक्षा 10वीं और 12वीं की मार्कशीट व प्रमाणपत्र, फोटो और हस्ताक्षर, ईडब्ल्यूएस/ओबीसी/एससी-एसटी आरक्षण का लाभ लेने के लिए हाल ही का जाति प्रमाण पत्र लगाना होगा। अभ्यर्थी को पोर्टल में सभी प्रविष्टियां सही ढ...