प्रयागराज, फरवरी 15 -- इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं संबद्ध कॉलेजों के स्नातक (बीए, बीएससी और बीकॉम तीनों वर्ष) की वार्षिक परीक्षाएं 18 मार्च से शुरू होंगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने शनिवार को परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है। परीक्षा 21 मई तक लगभग दो माह से ज्यादा दिन तक चलेंगी। परीक्षा सुबह सात से 10, दोपहर ढाई से साढ़े पांच बजे तक की दो पालियों में आयोजित होगी। पहले दिन बीकॉम अंतिम वर्ष और बीएससी (फैमिली एंड कम्युनिटी साइंस) द्वितीय वर्ष की परीक्षा होगी। 29 मार्च तक दोपहर ढाई से साढ़े पांच बजे की पाली में होगी। बीए द्वितीय वर्ष और बीएससी द्वितीय वर्ष की परीक्षा दो अप्रैल से शुरू होकर 17 मई तक चलेंगी। बीकॉम प्रथम वर्ष की परीक्षा तीन अप्रैल से प्रारंभ होकर 15 अप्रैल तक चलेगी। बीकॉम द्वितीय वर्ष की परीक्षा दो अप्रैल से 15 अप्रैल त...