प्रयागराज, जुलाई 14 -- इलाहाबाद विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय ने बीएससी प्रथम वर्ष का परिणाम सोमवार को जारी कर दिया। कुल 2656 परीक्षार्थियों में से केवल 1050 ही पास हुए हैं। जबकि 1237 विद्यार्थी फेल हो गए। इस तरह उत्तीर्ण प्रतिशत महज 39.53 फीसदी रहा। 347 छात्र द्वितीय परीक्षा के लिए योग्य पाए गए हैं, जबकि 354 छात्र परीक्षा में अनुपस्थित रहे। यूएफएम श्रेणी में 22 मामले दर्ज किए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...