प्रयागराज, सितम्बर 22 -- इलाहाबाद विश्वविद्यालय के शैक्षिक सत्र 2025-26 में पीएचडी में प्रवेश के लिए सोमवार को नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया। इस बार दाखिला नई व्यवस्था के तहत होगा। पहली बार विश्वविद्यालय में पीएचडी प्रवेश के लिए यूजीसी-नेट का स्कोर आधार माना जाएगा। पहले संयुक्त शोध प्रवेश परीक्षा (क्रेट) के आधार पर पीएचडी में प्रवेश हो रहा था। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 25 सितंबर से शुरू होगी और 22 अक्तूबर तक आवेदन किया जा सकेगा। प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. जेके पति के अनुसार कुल 43 विषयों में 873 सीटों पर दाखिला होगा। इनमें से 534 सीटें विश्वविद्यालय परिसर में और 339 सीटें संबद्ध कॉलेजों में हैं। विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को मास्टर डिग्री में न्यूनतम 55% अंक और आरक्षित वर्ग ...