प्रयागराज, अगस्त 30 -- इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने एमए (हिंदी) तृतीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर सत्र 2024-25 की द्वितीय परीक्षा का संशोधित कार्यक्रम घोषित कर दिया है। तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 01 से 06 सितंबर तक चलेंगी। इसमें 11वें से 15वें प्रश्नपत्र तक की परीक्षा क्रमशः प्रतिदिन होगी। वहीं, चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं 08 से 12 सितंबर तक निर्धारित की गई हैं, जिसमें 16वें से 20वें प्रश्नपत्र तक की परीक्षा होगी। संशोधित कार्यक्रम विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट और संबंधित महाविद्यालयों में भी उपलब्ध है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...