प्रयागराज, अप्रैल 27 -- इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं संघटक महाविद्यालयों में सत्र 2025-26 के लिए परास्नातक प्रवेश परीक्षा (पीजीएटी) के लिए ऑनलाइन आवेदन 25 अप्रैल से शुरू हैं। रविवार की शाम तक 2976 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन पंजीकरण किया। इसमें से 524 अभ्यर्थियों ने अंतिम रूप से फार्म सबमिट कर दिया है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 16 मई है। कुल 55 विषयों में पीजी की 7231 सीटों पर दाखिले होने हैं। परंपरागत परास्नातक पाठ्यक्रम पीजीएटी-1 में शामिल किए गए हैं। परीक्षा ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनों माध्यम में होगी। वहीं, पीजीएटी-2 में गैर परंपरागत पाठ्यक्रमों शामिल हैं, जिसकी प्रवेश परीक्षा केवल ऑनलाइन होगी। पाठ्यक्रमों की सूची पीजीएटी-2025 की विवरणिका में उपलब्ध है। इविवि के प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. जेके पति ने बताया कि परास्नातक के अलग-अलग विषयों में द...