प्रयागराज, अगस्त 12 -- इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) में (कॉमन यूनिवर्सिटी इंट्रेंस टेस्ट) सीयूईटी-2025 के अंतर्गत खेल कोटा से प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग 18 अगस्त से प्रारंभ होगी। अभ्यर्थियों को प्रवेश भवन, चैथम लाइंस में निर्धारित तिथि पर प्रवेश पत्र, स्कोर कार्ड, शैक्षणिक एवं खेल प्रमाण पत्र (मूल व स्वप्रमाणित प्रतियां) लेकर उपस्थित होना होगा। काउंसिलिंग के बाद अभ्यर्थियों का शारीरिक दक्षता परीक्षण भी उसी दिन विज्ञान संकाय में दोपहर तीन बजे से होगा। सभी अभ्यर्थियों को परीक्षण के लिए खेल किट लाना अनिवार्य है। बीए एलएलबी, बीएफए, बीपीए, आईपीएस(यूजी) की काउंसिलिंग 18 अगस्त को सुबह 10 से एक बजे तक, फिटनेस टेस्ट तीन बजे होगा। बीएससी एवं बीकॉम की 19 को और बीए पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए 20 अगस्त को काउंसिलिंग होगी...