प्रयागराज, जुलाई 22 -- इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) में मंगलवार को कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित विद्वत परिषद (एकेडमिक काउंसिल) की बैठक में बड़ा निर्णय लिया गया। परिषद ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 को विश्वविद्यालय के सभी स्नातक कार्यक्रमों में लागू करने की मंजूरी दे दी है। विश्वविद्यालय सत्र 2025-26 से चार वर्षीय (आठ सेमेस्टर) शोध सहित ऑनर्स डिग्री कार्यक्रम शुरू करेगा। विद्यार्थियों को दो मुख्य विषयों (मेजर) के साथ एक सहायक विषय (माइनर) दिया जाएगा। सहायक विषय पहले दो वर्षों यानी पहले चार सेमेस्टर में पढ़ाया जाएगा। पांचवें और छठे सेमेस्टर में सहायक विषय हटा दिया जाएगा और छात्र केवल दो मुख्य विषयों का अध्ययन करेंगे। सातवें और आठवें सेमेस्टर में छात्र योग्यता के नियमों के आधार पर एक विषय में ऑनर्स पाठ्यक्...