प्रयागराज, सितम्बर 3 -- प्रयागराज। इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति की नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे गए हैं। शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के उच्चतर शिक्षा विभाग की ओर से इविवि के कुलपति पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। अकादमिक के साथ-साथ प्रशासनिक प्रमुख होने के कारण कुलपति से सर्वोच्च स्तर की सक्षमता, सत्यनिष्ठा, नैतिकता और संस्था के प्रति प्रतिबद्धता अपेक्षित है। इस पद के लिए ऐसे प्रतिष्ठित शिक्षाविद आवेदन कर सकते हैं जो विश्वविद्यालय में प्रोफेसर के रूप में न्यूनतम 10 वर्ष या प्रतिष्ठित अनुसंधान और/या शैक्षणिक प्रशासनिक संगठन में शैक्षणिक नेतृत्व का प्रदर्शन करने के प्रमाण के साथ 10 वर्ष का अनुभव रखते हों। इच्छुक अभ्यर्थी शिक्षा मंत्रालय के समर्थ पोर्टल के माध्यम से दो अक्टूबर की शाम पांच बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थ...