कार्यालय संवाददाता, सितम्बर 22 -- Allahabad University: इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन रैगिंग की घटनाओं को लेकर सख्त हो गया है। पीसीबी हॉस्टल में हाल ही में दर्ज शिकायतों के बाद शुक्रवार की आधी रात को जांच के साथ विश्वविद्यालय ने पहली बार प्रत्येक छात्रावास के लिए अलग-अलग एंटी रैगिंग स्क्वॉयड का गठन कर दिया है। प्रत्येक टीम का नेतृत्व एक वरिष्ठ शिक्षक को सौंपा गया है। ये टीमें रैगिंग पर निगरानी रखेंगी, आकस्मिक निरीक्षण करेंगी, तत्काल कार्रवाई करेंगी और पीड़ित छात्रों की काउंसिलिंग भी सुनिश्चित करेंगी। वहीं, विश्वविद्यालय के सभी गर्ल्स हॉस्टलों के लिए भी अलग समिति बनाई गई है। बता दें कि एंटी-रैगिंग पोर्टल पर पीसीबी हॉस्टल से चार शिकायतें दर्ज होने के बाद प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने शुक्रवार की आधी रात सुरक्षाकर्मियों और कर्नलगंज पुलिस के साथ हॉस...