प्रयागराज, दिसम्बर 4 -- प्रयागराज। प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन में पीछे चल रहे शहरी विधानसभा क्षेत्रों में अब गति दिखने लगी है। इलाहाबाद पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में अब डिजिटाइजेशन का अर्द्धशतक पूरा हो गया है। निर्वाचन आयोग की ओर से सुबह आठ बजे जारी सूची में ही इलाहाबाद पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में 48.75 फीसदी हो गया था। जो दिन बढ़ने के साथ 50 फीसदी को पार कर गया था। हालांकि इलाहाबाद उत्तर में शाम तक 38 और इलाहाबाद दक्षिण विधानसभा में 43 फीसदी तक डिजिटाइजेशन का काम पूरा हो सका था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...