प्रयागराज, नवम्बर 23 -- इलाहाबाद नर्सिंग होम एसोसिएशन की बैठक रविवार को आयोजित की गई। बैठक में एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने नाजरेथ अस्पताल के वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. आरपी शुक्ला पर हुए जानलेवा हमले की निंदा की। साथ ही यह निर्णय भी लिया गया कि यदि 48 घंटे में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो अघोषित रूप से कार्य बहिष्कार किया जाएगा। पदाधिकारियों ने कहा कि इस तरह की घटना से डॉक्टरों में भय व्याप्त है। एसोसिएशन की ओर से घटना की जानकारी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अभिमान त्रिपाठी को भी दी गई। इस मौके एसोसिएशन के डॉ. बीबी अग्रवाल, डॉ. सुशील सिन्हा, डॉ. आशीष टंडन और डॉ. पीयूष दीक्षित मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...