प्रयागराज, अगस्त 11 -- अगले वर्ष होने वाले इलाहाबाद-झांसी खंड के स्नातक चुनाव के मतदेय स्थलों का सर्वे शुरू हो गया है। छह साल बाद होने वाले इस चुनाव की मतदाता सूची का पुनरीक्षण एक नवंबर से होगा। जल्द ही मतदेय स्थलों की रिपोर्ट तैयार कर ली जाएगी। 116 मतदेय स्थलों पर मतदान होता है। इस चुनाव के लिए मतदान इलाहाबाद, कौशाम्बी, फतेहपुर, चित्रकूट बांदा, हमीरपुर, ललितपुर, झांसी, उरई, महोबा में होता है। नामांकन और मतगणना झांसी में ही होती है। निर्वाचन कार्यालय के प्रधान सहायक राकेश श्रीवास्तव व वरिष्ठ सहायक शकील अहमद ने बताया कि पुनरीक्षण एक नवंबर से किया जाएगा। वो लोग जिन्होंने तीन साल पहले स्नातक किया है, वो या उससे पहले के लोग इसमें नाम जुड़वा सकते हैं। तीन साल के भीतर स्नातक करने वाले लोगों का नाम सूची में नहीं जोड़ा जाएगा। मतदेय स्थल के सर्वे ...