प्रयागराज, दिसम्बर 21 -- प्रयागराज। बज्म-ए-विरासत की दूसरे दिन क्रिकेट पर चर्चा के दौरान कमेंटेटर अयान मेनन ने भारतीय क्रिकेट के तीन सितारे मो. कैफ, आशीष विस्टन जैदी व ज्ञानेंद्र पांडेय के साथ उनके शुरुआती दिनों की यादें ताजा की। मो. कैफ ने बताया कि हमारा परिवार कीडगंज में रहता था। उस दौर में रात्रिकालीन टेनिस बॉल टूर्नामेंट का खूब जलवा होता था। मैं व बड़े भाई मो. सैफ मोहल्लों में होने वाले ऐसे टूर्नामेंट से ही क्रिकेट का ककहरा सीखा था। इसका समर्थन जैदी और ज्ञानेंद्र ने भी किया। तीनों खिलाड़ियों के आपसी संवाद पर दर्शक भी खूब तालियां बजाते रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...