मैनपुरी, जून 26 -- एलाऊ थाना क्षेत्र के ग्राम इलावांस में बदहाल गोशाला का हाल जानने डीएम अंजनी कुमार सिंह, एसडीएम के साथ पहुंचे। उन्होंने बदहाली पर कड़ी नाराजगी जताई और गोशाला के केयरटेकर को हटाने के निर्देश दिए। इसके अलावा ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव को कार्रवाई के नोटिस जारी करवाए गए। डीएम ने पूरे मामले की रिपोर्ट एसडीएम से मांगी है। इस गोशाला में दो दिन पूर्व एक गोवंश की मौत हो गई थी और इस गोवंश के शव को कुत्ता खा रहा था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। एलाऊ थाना क्षेत्र के ग्राम इलावांस में जो गोशाला बनाई गई है, यहां एक गाय की मौत दो दिन पहले हो गई। गोशाला के केयरटेकरों ने इस गाय के शव के ऊपर पन्नी डाल दी और उसे वहीं छोड़ दिया। गोशाला में ही एक कुत्ता घुस आया जिसने मृत गाय के शव को खाना शुरू कर दिया। किसी ने इसका वीडियो बना ...