कटिहार, अप्रैल 26 -- कटिहार, एक संवाददाता। सदर अस्पताल में जांच की व्यवस्था ठीक नहीं है। इसलिए सदर अस्पताल के कई रोगियों का इलाज तो सदर अस्पताल में हो जाता है। मगर जांच नहीं हो पाता है। लाचार होकर रोगी को बाहर से जांच करवाकर रिपोर्ट सदर अस्पताल के चिकत्सिकों को दिखाते हैं। इससे रोगियों को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सबसे बड़ी बात यह है कि सदर अस्पताल में मार्च माह में माइक्रोबॉयालोजी जांच केंद्र का भी उद्घाटन भी किया गया। इस जांच केंद्र का जम्मिेदार के उदासीनता के कारण ओपीडी के समय जांच कक्ष में ताला ही लटका रहता है। इस कारण से जांच बाहर करना पड़ता है। रोगियों के परिजनों में डॉली, निकहत परवीण, बबीता कुमारी, नुसरत जहां आदि की माने तो जांच केंद्र में मनमानी चलती है। जांच नहीं होने की शिकायत पर डीएस ने की बैठक: सदर अस्पताल में स...