लखनऊ, दिसम्बर 12 -- पीजीआई में मरीजों को इलाज संबंधी जानकारी के लिए बहुत परेशान होने की जरूरत नहीं पड़ेगी। संस्थान प्रशासन ने नए ओपीडी भवन के पास रोगी सहायता कार्यालय बनाया है। इसमें रोगी सहायता, हेल्प डेस्क समेत सम्पूर्ण संस्थान की निगरानी व जानकारी दी जाएगी। शुक्रवार को संस्थान के निदेशक डॉ. आरके धीमन ने नए ओपीडी भवन के पास अस्पताल कार्यालय का उद्धाटन किया। यहां रोगी सहायता की हेल्प डेस्क के साथ ही पूरे अस्पताल की निगरानी की जाएगी। उन्होंने बताया कि अस्पताल सुरक्षा कार्यालय, संस्थान के पीएमएमएसवाई और नए ओपीडी भवन के बीच स्थित है। यहां 24 घंटे हेल्प डेस्क, क्विक रिएक्शन टीम, पूरे अस्पताल क्षेत्र की निगरानी के लिए केंद्रीकृत कमांड सेंटर और सुरक्षा कर्मियों के ड्यूटी रूम हैं। वहीं मरीज व तीमारदारों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। उन्हें ...